पुलिस ने हथियार बनाने में प्रयुक्त की जा रही कई औजार एवं कई निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार भी किया बरामद
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली टोला दियारा के मक्के के एक खेत में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है।
मौके से पुलिस ने हथियार बनाने में प्रयुक्त की जा रही कई औजार एवं कई निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद किया है। साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री के संचालक सहित एक कारीगर को गिरफ्तार किया है।
जिसमें जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली टोला के भोला यादव के पुत्र छेदी यादव एवं स्व राजो यादव के रणवीर यादव का नाम शामिल है। मौके से पुलिस ने 2 पिस्टल, 3 मैगजिन, 2 अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा, 3 देसी रायफल का बैरल, 1 कारतूस, 4 बेस प्लेट, 1 हैंड ड्रील, 15 रेती, 2 लाहा, 3 हथौड़ी, 3 छेनी, 1 सरसी, 3 आरी, 1 कट्टा का प्लास्टिक फार्मा, 1 अर्द्धनिर्मित कलम्यू, 1 मैगजीन बेस एवं 5 स्परिंग बरामद किया है। छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी रतेश कुमार रतन,पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार सहित एसटीएफ शामिल थे।
खगड़िया संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट