नियंत्रण कक्ष में ही महिला हेल्पलाइन, अग्निशाम केंद्र, तथा सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला स्वास्थ्य शिविर बनाई गई है।
डीएनबी भारत डेस्क
अर्धकुंभ सह राजकीय कल्पवास मेला 2023 के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी,स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी की सेवा मेला क्षेत्र स्थित नियंत्रण कक्ष से नियमित रूप से होने से श्रद्धालुओं, कल्पवासियों एवं अन्य गणमान्य नागरिक को काफी सुविधाएं मिल रहा है। वहीं इस नियंत्रण कक्ष में एक कक्ष खोया पाया का जहां से लोग अपनों से बिछुड़ने पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से पुकार सुनकर आपस में मिलते हैं।
नियंत्रण कक्ष में ही महिला हेल्पलाइन, अग्निशाम केंद्र, तथा सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला स्वास्थ्य शिविर बनाई गई है। जिससे मेला क्षेत्र में रहकर कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं, विशेष तिथियों पर स्नान बनाने आए भक्तगणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है तथा आवश्यकता पड़ने पर बेहतर इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी एवं सदर अस्पताल बेगूसराय भी भेजने का काम करता है। इसी तरह से नगर परिषद बीहट द्वारा संचालित स्वच्छता शिविर के माध्यम से समस्त मेला क्षेत्र में साफ़ सफाई व्यवस्था कार्यों को निष्पादित किया जा रहा है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट