रेल से संबंधित समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित, विभिन्न मांगों पर बनी सहमति

डीएनबी भारत डेस्क 

समाज सेवा संघर्ष स‌मिति, गढ़हरा की ओर से शुक्रवार को कील गढ़हरा में एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने की। बैठक में रेल से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श की गई एवं समाधान के लिए सामूहिक पहल का निर्णय लिया गया। रेल प्रशासन से मुख्य मांगों में गढ़हरा रेलवे स्टेशन पर कमला गंगा इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव पुनः सुनिश्चित करने, कोसी एक्सप्रेस एवं राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव गढ़हरा स्टेशन पर करने, गढ़हरा स्टेशन परिसर में कोरोना काल से बंद टिकट घर को पुनः चालू करने, स्टेशन पर बंद सप्लाई पानी को चालू करने, बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने, यात्री शेड का विस्तार करने समेत अन्य सुविधाओं को बहाल करने की मांग रेल प्रशासन से करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सभी स्तर के प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से सम्पर्क व पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।

लोगों ने कहा कि सरकार से जनतांत्रिक तरीके से मांगे की जा रही है। यदि स्थानीय जनता के साथ भेदभाव किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे इसकी सारी जबाबदेही रेल प्रशासन की होगी। मौके पर सुरेंद्र कुमार, रामनुग्रह शर्मा, जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव कुमार विनिताभ, प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया गोपीनाथ साह, सिकन्दर पासवान, मुरारी कुमार, ललन सिंह, कृष्णनंदन राम, राजीव कुमार राय, रामसुन्दर राय, पिंटू सिंह, रंजीत पासवान, सुनील कुमार, सहदेव साह, विशेश्वर शर्मा, आदित्य झा, रवि कुमार, कुंदन कुमार, पवन कुमार, ज्ञानचंद्र कुमार, मिथलेश कुमार, संटू दास, मनोज कुमार राय आदि उपस्थित थे।

#ecrrailBarauniBegusaraibiharDNBDNB Bharatgadhahararailways
Comments (0)
Add Comment