एमडीएम रसोईयों के मानदेय में वृद्धि करते हुए 10 के स्थान पर 12 माह का सम्मानजनक मानदेय भुगतान सरकार करे – मो शकील

 

सरकार आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर तक रसोईयों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि नहीं करती है तो संगठन आगामी 10 फरवरी,24 से पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा

 

डीएनबी भारत डेस्क

एमडीएम रसोईयों के मानदेय में वृद्धि करते हुए 10 के स्थान पर 12 माह का सम्मानजनक मानदेय भुगतान सरकार करे। उक्त बातें राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान में बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय असुरारी के प्रांगण में आयोजित रसोईयों की बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश सचिव मो शकील उर्फ मुन्ना भाई ने कहा।

उन्होंने कहा कि गर्दनी बाग पटना में विगत 07 एवं 08 नवम्बर को रसोइयों द्वारा किए गए भुखमरी मिटाओ, अधिकार दिलाओ रैली व महाधरना में सरकार को मांग पत्र सौंपा गया था। जिसपर सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जनवरी 24 में रसोइयों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जाएगी।

अगर सरकार आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर तक रसोईयों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि नहीं करती है तो संगठन आगामी 10 फरवरी,24 से पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा। आगे उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति रसोइयों का आक्रोश व्याप्त है। वहीं बैठक में शामिल हुए सभी रसोइयों ने अपने संगठन के प्रदेश सचिव मो शकील उर्फ मुन्ना भाई के बातों पर विश्वास जताते हुए कहा हम सब आपके साथ हैं और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने में सक्षम हैं।

हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम-सब एकजुट होकर 10 फरवरी 24 से पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे। मौके पर गीता देवी,सोनम देवी, अवधेश सिंह निषाद, शोभा कुमारी, गीता देवी, मुकेश कुमार सिंह, बिपीन कुमार, जमीला खातुन,सहजादी खातुन, उमेश राय, फातमा खातुन सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट