बछवाड़ा जनता दरबार में चार मामले का हुआ निष्पादन, शेष फरियादी को मिली अगली तारीख

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित दो नये आवेदन प्राप्त हुए जबकि दस आवेदन पुर्व से लंबित था । कुल बारह आवेदन में से चार आवेदन का निष्पादन किया गया । जनता दरबार के दौरान थानाध्यक्ष अजित कुमार,अंचलाधिकारी दीपक कुमार,अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार,राजस्व कर्मी मुकेश झा के द्वारा दोनो पक्ष के लोगो से भूमि संम्बन्धित विवाद के कागजात जमा कराते हुए दोनो पक्ष के लोगो को अपना अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया । दोनों पक्ष की बात सुनने व जमा किए गए भूमि संबंधी कागजात का अवलोकन करने के उपरांत चार आवेदन का निष्पादन किया गया । शेष आठ आवेदनकर्ता आवेदक को भूमि संम्बन्धित साक्ष्य के साथ अगले शनिवार को उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा गया । जनता दरबार के दौरान मौके पर विभिन्न पंचायत के दर्जनो लोग मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट