डीएनबी भारत डेस्क
आसन्न लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के बच्चों द्वारा शुक्रवार को सिरसी, दौलतपुर, सागी, नारायणपुर, चलकी सहित अनेक गांव में नुक्कड नाटक आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार, अमन कुमार सहित अनेक शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके परिवार के मतदाता सदस्यों को लोकसभा चुनाव के दौरान भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष तरीके से मतदान करने के लिए जागरूक करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार है। इसका प्रयोग कर हम सशक्त लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर बच्चों ने नाटक के माध्यम से लोकतंत्र में वोट की महत्त्वता से लोगों को अवगत कराते हुए अपने परिवार व समाज के लोगों के बीच मतदान करने के प्रति जागरूकता लाने की बात कही। बच्चों के इस प्रयास को लोगों ने खूब सराहा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट