डेढ़ सौ से अधिक कुख्यात अपराधी थे जो लूट एवं हत्या जैसे मामलों में शामिल थे। साथ ही साथ पुलिस की दबिश की वजह से 2 दर्जन से अधिक अपराधियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में आज क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर एसपी योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी थाना अध्यक्ष एवं डीएसपी मौजूद रहे।
साथ ही साथ पुलिस की दबिश की वजह से 2 दर्जन से अधिक अपराधियों ने आत्मसमर्पण भी किया है तथा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से लगभग आधे दर्जन अपराधियों को सजा भी दिलवाई गई है।
उन्होंने बताया कि सभी डीएसपी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि जितने भी लंबित मामले हैं उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और जो भी फरार अपराधी हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश बनाया जाए जिससे कि आगे वह किसी भी तरह के अपराध की घटना को अंजाम देने में सफल ना हो सके। कुल मिलाकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की हाल के दिनों में पुलिस का कार्य अच्छा रहा है और यही वजह है कि जिले में अपराध की घटनाओं में काफी कमी आई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट