मंसूरचक में 280 किसानों के बीच 7 लाख 66 हजार रुपये बोनस वितरित

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के फरछीवन दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ बरौनी डेयरी लिमिटेड समिति का वित्तीय वर्ष 2019 से 2021 तक का बोनस वितरण सोमवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार राय मुन्ना ने की। अतिथियों का स्वागत सचिव दीपक कुमार राय ने किया। समारोह में कुल 280 किसानों के बीच विभिन्न मदों में 7 लाख 66 हजार रुपए बोनस का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पथ पर्यवेक्षक ललन कुमार चौधरी ने सहकारिता मजबूती के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने गाय एवं मवेशियों को टीकाकरण अवश्य कराएं। डेयरी द्वारा दिए जा रहे टीका से पशु को कोई हानि नहीं होती। बल्कि, इससे लाभ ही लाभ होता है। उन्होंने अपने संबोधन में किसानों को जागरूक किया। पशुपालकों के बीच गोदरेज, बैटरी, गैस चूल्हा, कुकर एवं मिल्क केन का वितरण किया गया।

वहीं ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने हेतु दुग्ध संघ द्वारा उत्पादित डीएपी का प्रतिपूरक प्रोम के माध्यम से ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्ति सचिन कुमार राय, रंजीत राय, बूटन सदा, रामजनी देवी, रीता देवी, रीना देवी, पूनम कुमारी, नवल किशोर चौधरी, राम सहित कई किसान मौजूद थे।

मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण 

biharbonusDNBDNB Bharatfarmerkisan
Comments (0)
Add Comment