मंसूरचक मुखिया संघ ने मृतक परना मुखिया पत्नी को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की

बेगूसराय जिला के परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की अपराधियों के द्वारा निर्मम हत्या को लेकर बुधवार को मंसूरचक मुखिया संघ इजहार अंसारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में धरना का किया गया आयोजन।

बेगूसराय जिला के परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की अपराधियों के द्वारा निर्मम हत्या को लेकर बुधवार को मंसूरचक मुखिया संघ इजहार अंसारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में धरना का किया गया आयोजन।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखण्ड कार्यालय पर परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की अपराधियों के द्वारा निर्मम हत्या को लेकर बुधवार को मंसूरचक मुखिया संघ इजहार अंसारी के अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में धरना का आयोजन किया गया।

धरना प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पूरे बिहार में लॉयन ऑर्डर बिल्कुल समाप्त हो चुका है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। समस्त बिहार में अपराधी नंगा नृत्य कर रहा है। उसी का नतीजा सामने है। परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा विकास पुत्र के नाम से जाने जाते थे। उन्होंने कम उम्र में जनता के बीच अपनी पहचान बनाई थी।

प्रतिद्वंदिता में मुखिया वीरेंद्र की हत्या कर दिया गया। वहां के पूर्व मुखिया अपराधी छवि का था। उसके कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं। अपराधी को कठोर से कठोर सजा हो। वहीं विधायक ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए की मुआवजा दिये जाने की सरकार से मांग की है।

मंसूरचक मुखिया संघ के अध्यक्ष इजहार अंसारी ने कहा कि बेगूसराय मुखिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद अहसन के आदेशानुसार सभी प्रखंडों में आज एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। हम समस्त जनप्रतिनिधि मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा 16 फरवरी को समाधान यात्रा के तहत बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मृतक मुखिया परिजन से मिलने और उनके आश्रितों को एक सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की। गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी ने कहा सरकार जनप्रतिनिधि को जल्द से जल्द हथियार के लाइसेंस उपलब्ध कराएं। साथ ही सुरक्षा के तौर पर एक अंगरक्षक भी दे। जनप्रतिनिधि अपनी जान को हथेली पर रखकर जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं लेकिन अपराधी खुलेआम ऐसे जनप्रतिनिधि की हत्या कर रही है।

अगर सरकार हम जनप्रतिनिधियों को हथियार की लाइसेंस नहीं देती है, तो हम समस्त मुखिया आंदोलन को बाध्य होंगे।
मौके पर गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी, बहरामपुर पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार सिंह, मंसूरचक मुखिया यासमीन खातून, मुखिया प्रतिनिधि अरमान कुरैशी, साठा मुखिया नासरीन खातून, गणपतौल मुखिया हीरा कुमारी, प्रखंड प्रमुख जलस देवी, आमना खातून, मोहम्मद शमशेर आलम, रौशन लाल, जदयू नेता गंगा चौधरी, मनोज गुप्ता, समसा एक पंचायत के पूर्व मुखिया प्रमोद महतो, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीनुद्दीन अंसारी, उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

बेगूसराय मंसूरचक संवाददाता आशीष झा

Begusarai
Comments (0)
Add Comment