खोदावंदपुर प्रखंड के दौलतपुर पंचायत का मामला
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर प्रखंड के दौलतपुर पंचायत में कराए जा रहे कच्चा नाला उड़ाही कार्य में सरकारी राजस्व की लूट मची हुयी है। मनरेगा योजना से हो रहे इस कार्य में केवल खानापूर्ति की जा रही है। चौकाने वाली बात तो यह है कि पंचायत में एक साथ तीन कार्य चल रहा है। धरातल पर पांच से सात मजदूर ही काम कर रहे हैं। परन्तु रजिस्टर में मजदूरों की हाजिरी बड़ी संख्या में रोज बनायी जा रही है.
हैरतअंगेज बात तो यह है कि एक ही मजदूर तीनों योजनाओं में प्रतिदिन एक साथ काम करते दिखाए जा रहे हैं। नाला उड़ाही करण के नाम पर लाखों रुपये की मचायी जा रही लूट को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि सामुदायिक भवन दौलतपुर से लेकर राम सागर शाह के घर तक कच्चा नाला उड़ाहीकरण कार्य करवाई जा रही है। यह योजना लगभग दो महीने से करवायी जा रही है। परंतु धरातल पर कार्य की प्रगति शून्य है। गांव के अत्यंत गरीब परिवार व महादलित समाज के मजदूरों ने बताया कि उनलोगों को मनरेगा योजना का जॉब कार्ड है। परन्तु पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उनलोगों को काम नहीं दिया जाता है।
बाहरी मजदूरों से काम लिया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलतपुर पंचायत के वार्ड आठ स्थित राम आशीष यादव के खेत से सुबोध चौधरी के खेत तक कच्चा नाला उड़ाही का कार्य एवं इसी वार्ड में चलकी पोखर से अरुण महतो के खेत तक कच्चा नाला उड़ाही का कार्य तथा इसी पंचायत के वार्ड 11 में फूलो महतो के डेरा से अरविंद चौधरी के खेत तक कच्चा नाला उड़ाही का कार्य चल रहा है। मास्टर रोल में किसी योजना में 10 मजदूर तो किसी योजना में 20 मजदूर तथा किसी योजना में 30 मजदूरों की प्रतिदिन हाजिरी बनायी जाती है।
दौलतपुर पंचायत में मनरेगा योजना से वर्तमान समय में तीन योजनाएँ चलायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा. विभागीय मंत्री समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भी दे दिया गया है। इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाईल पर संपर्क साधा गया, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। वहीं पंचायत रोजगार सेवक संजीत कुमार ने बताया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाने के लिए पंचायत के मुखिया जी को कहा गया है, रही बात योजना स्थल पर मजदूरों का कार्य नहीं करने को तो इसके बारे में जांच पड़ताल किया जायेगा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट