अभाविप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
डीएनबी भारत डेस्क
मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार से मिलकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय कक्ष में मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख कन्हैया कुमार ने मांग करते हुए कहा कि बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अच्छा काम कर रही है। पर जिले में इंटरमीडिएट वितरहित कॉलेज और प्लस टू इंटर स्कूलों में इंटरमीडिएट की सीट काफी कम है।
जिससे काफी संख्या में छात्र छात्रा नामांकन से वंचित हो रहे है। इसी सम्बन्ध में सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद की टीम ने एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। वहीं ज्ञापन लेने के उपरांत एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि यह मांग उचित है। जल्द ही हम इसके आलोक में यथोचित कार्रवाई करेंगे। ताकि हमारे अनुमंडल क्षेत्र में छात्र छत्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी न हो।
इस अवसर पर छात्र नेता अमित सिंह उर्फ गप्पू, छात्रा में शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी, प्राची कुमारी, रितिका रानी, अंजली कुमारी और आँचल कुमारी मौके पर मौजूद थी।