डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में मानदेय में वृद्धि करने एवं बकाए मानदेय के अविलम्ब भुगतान की मांग को लेकर मध्यान्ह भोजन योजना के रसोइया आंदोलन करेंगे। रविवार को प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कालोनी में रसोइयों की हुई बैठक में रसोइयों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया।
राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन योजना फ्रंट के बैनर तले आयोजित रसोइया संघ की इस बैठक में अपनी बात रखते हुए संगठन के प्रदेश सचिव मो शकील उर्फ मुन्ना भाई ने सरकार पर रसोइयों के साथ मनमाना व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कार्यरत रसोइयों को मात्र 1650 रुपया मासिक मानदेय दिया जा रहा है जो मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी से भी कम है।उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े रसोइयों को उचित मजदूरी दिए जाने एवं नियमित रूप से इसका भुगतान किए जाने की मांग की।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट