बिहार शरीफ मंडल कारा से एक विचाराधीन कैदी जेल की दीवार फांद कर हुआ फरार

 

रणविजय कुमार बिहार शरीफ मंडलकारा के सेल नंबर 24 में बंद था।

डीएनबी भारत डेस्क

जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक विचाराधीन कैदी मंगलवार की सुबह जेल की दीवार फांद फरार हो गया है। मामला बिहार शरीफ मंडल कारा से जुड़ा हुआ है। विचारधीन कैदी हत्या के आरोप में नबम्बर में ही जेल गया था। रणविजय कुमार बिहार शरीफ मंडलकारा के सेल नंबर 24 में बंद था।

मंगलवार के सुबह जब सेल खुला तो वह जेल की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए जेल के पूरब साइड के दीवार को गमछे और बेडशीट के सहारे रस्सी बनाकर दीवार फांद फरार हो गया। हालांकि इस बीच टावर पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन उनका प्रयास विफल साबित हुआ और बड़े आराम से रणविजय जेल प्रशासन की नजर के सामने ही फरार हो गया।

कैदी के फरार होने की सूचना जैसे जेल अधिक्षक और जिला प्रशासन को मिली तो स्थानीय पुलिस के साथ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से रस्सी बरामद किया गया जिसके सहारे रणविजय दीवार फांद फरार हुआ। वही इस मामले में जिला अधीक्षक प्रभात कुमार ने दीपनगर थाना में फरार कैदी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वही इस घटना के बाद प्रशासन कुछ भी बोलने से पल्ला झाड़ रही है जेल सुपरिंटेंडेंट में भी इस मामले को लेकर फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा