डीएनबी भारत डेस्क
विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन का शिलशिला गुरुवार की दोपहर से शुरू हो गया। जो देर शाम तक चलता रहा। प्रतिबंध के बावजूद अधिकतर प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन की मौजूदगी में स्थानीय बूढ़ी गंडक नदी में किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में युवाओ की टोली डीजे के धुन पर नाचते गाते देखे गए।
प्रखंड के मेघौल, खोदावंदपुर, बरियारपुर, मटिहानी, मालपुर, बाड़ा, दौलतपुर, सागी नारायणपुर, चलकी, तेतराही, मशुराज सिरसी गांव स्थित विभिन्न पूजा समितियों के पंडालो से प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया। जिसमें पूजा समिति के युवक व युवतियां नाचते गाते नमो शारदे, वीणा पानी, सरस्वती माता विद्या दाता आदि जयघोष करते हुए विसर्जन यात्रा में चल रहे थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट