डीएनबी भारत डेस्क
मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक के निकट सड़क किनारे बनाये गये पक्का नाला टूट जाने से चलकी, योगीडीह, तेतराही, मसुराज मुख्य पथ की ओर आने जाने में वाहनों को काफी कठिनाई हो रही है। यह नाला विगत कई वर्षों से टूटा हुआ है। सब कुछ जानते हुए भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं।बताते चलें कि वर्ष 2016-17 में दौलतपुर पंचायत के तत्कालीन मुखिया सुरेंद्र पासवान के सौजन्य से चलकी चौक के निकट पुराने पुलिया का मरम्मतीकरण कार्य किया गया था।
पिछले वर्ष भारी वाहन के आवाजाही के कारण पक्की नाली टुटकर ध्वस्त हो गया, उसके बाद से आज तक यह समस्या यथावत बनी हुई है। इससे हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है.खासकर रात्रि के समय कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुका है। पक्की नाली टुट जाने से वाहन चालकों के अलावे स्कूली बच्चों व राहगीरों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ती है।इसके अलावे इस पथ में रामेश्वर दास के घर से चलकी चौक के निकट सड़क किनारे बना पक्की नाली वर्षों से जाम पड़ा हुआ है, जिसके कारण जलनिकासी नहीं हो पाती है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट