प्राथमिक उपचार के बाद चार मजदुर को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया वहीं अन्य सात मजदुर को ईलाज के बाद छोड़ दिया गया.
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो ओझाटोल गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर का टेलर पलटने से टेलर में सवार ग्यारह मजदुर गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया.
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चार मजदुर को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया वहीं अन्य सात मजदुर को ईलाज के बाद छोड़ दिया गया. घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के बसढ़िया निवासी सुखदेव महतो की पत्नी लीला देवी,मनटुन साह की पुत्री रवीना कुमारी, मुंशी सदा की पत्नी बेदमिया देवी, मोहन सदा की पत्नी सुधा देवी, छंगन मांझी की पुत्री खुशबू कुमारी, बसंत सदा की पुत्री मीना कुमारी वह चांदनी कुमारी, सुनील सदा की पुत्री सपना कुमारी, सुन्देश्वर सदा की पुत्री प्रियंका कुमारी तथा उजियारपुर निवासी चन्द्रदेव राय की पत्नी सोनिया देवी, राम सदा की पत्नी बाना देवी के रूप में किया गया है.
मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर जब तक बछ्वाड़ा थाना कि गस्ति दल पुलिस पहुंचा तब तक ट्रैक्टर मालिक ट्रैक्टर समेत टेलर लेकर फरार हो गया.
बेगूसराय बछवाड़ा संबाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट