मजदूर का बेटा आदर्श कुमार बना सेकेंड स्टेट टॉपर, मां सिलाई मशीन चलाकर परिवार के भरण पोषण में करती हैं सहायता

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी द्वारा रविवार को माध्यमिक की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। मैट्रिक की परीक्षा में पूरे सूबे में दूसरा स्थान समस्तीपुर के आदर्श कुमार ने पाया है। जिन्हें 500 में 488 अंक मिले हैं। विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर के छात्र आदर्श कुमार के पिता रामनाथ महतो दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं।

वहीं माता नीलम देवी गृहिणी है। वह सिलाई मशीन चलाकर परिवार के भरण- पोषण में सहायता करती हैं। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के दमदमा गांव निवासी आदर्श तीन भाई- बहनों में सबसे छोटा है। चाचा बैजनाथ महतो सरकारी शिक्षक हैं। बैजनाथ महतो बताते हैं कि आदर्श जब परीक्षा देकर निकला था तो अंदाजा था कि वह जिला टॉपर जरूर होगा। लेकिन परीक्षा परिणाम में स्टेट सेकंड टॉपर बनने की जानकारी मिलते ही घर परिवार सहित पूरे इलाका में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

टॉपर आदर्श कुमार ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आठ से दस घंटा तक स्वध्याय कर उन्होंने यह कामयाबी हासिल किया है। गणित विषय से आगे की पढ़ाई करने की सोच रखने वाले आदर्श आगे चलकर आईआईटी कर एक अच्छा अभियंता बनना चाहता है। उधर अपने इकलौते बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए मां नीलम देवी कहतीं हैं कि आदर्श आगे जो भी पढ़ाई करना चाहेगा हम लोग पूरी तन्मयता के साथ इसमें सहयोग करेंगे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट