मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित ज्ञानकमल गुरूकुल तेयाय में पढ़ने वाले कई छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में काफी अच्छे नंबर लाये है तथा अधिकांश बच्चों ने सफलता पाई है। इन सब बच्चों ने अपने पंचायत के साथ साथ पूरे प्रखंड के नाम रौशन किया है।

जिसमे दीपिका (तेयाय) को 458 अंक, सलेहा (तकिया) को 444 अंक आलिया (तकिया) को 440 अंक  प्राप्त हुए साथ ही साथ पल्लवी, फरजाना,आदित्य,नंदिनी,खुशबू,सोनाली,शुभम,स्वेता,राविया, सज्जन,हर्ष,स्वाति,जूही,सबीहा, मेराज,अनुराग,रोहित,शिवम, अली आदि ने भी प्रथम श्रेणी के साथ अच्छे अंक प्राप्त किये है ,

इनके सफलता पर अभिभावक और ग्रामीण ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि मुझे इन सब बच्चो पर काफी गर्व है। गुरुकुल के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार और पूर्व प्रबंधक नितेश कुमार का कहना है कि इन सब बच्चो के मेहनत का फल है कि वे इस मुकाम को हासिल किए है।

पढ़ाई के साथ साथ ग्रुप डिस्कशन क्लास होने से इन बच्चों के प्रतिभा में निखार आया है। सब बच्चे बीएन उच्च विद्यालय के छात्र छात्रा है। ये सब बच्चे पायलट, इंजीनियर,डॉक्टर और शिक्षिका बन देश की सेवा करना चाहते है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट