महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा, पति के दीर्घायु के लिए रखा व्रत

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला , डीह , भवानंदपुर , वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत में गुरुवार को अहले सुबह से नव विवाहिता समेत सुहागिन महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ नवीनतम परिधानों में सज-धज कर समुह के रूप में अपने अपने घरों से निकल वट वृक्ष से अपने पति की लंबी आयु व सुख समृद्धि को लेकर पुजा अर्चना की।

उक्त पंचायतों में पुजा अर्चना कर रही महिलाओं ने बताया कि इस व्रत के माध्यम से हम महिलाएं समाज में रह रहे संकुचित मानसिकता बाले लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि देखो हम महिलाएं बट वृक्ष के तरह अपने पति की लम्बी आयु और हरे भरे रहने के लिए ब्रत रखकर पूजा अर्चना पती और वृक्ष दोनों को करते हैं।

जबकि इसका नाजायज फायदा उठाते हुए इस समाज के दहेज लोभियों के द्वारा रोज प्रति रोज हम सुहागिनों को तरह तरह से प्रतारीत व जान से मार देने जैसे कुकृत्य किए जा रहे हैं। साथ ही इधर उधर किसी कलमुंही के चक्कर में फंसकर हरा-भरा परिवार को ही नष्ट कर देते हो।जो किसी भी सभ्य समाज के लिए काजल से भी अधिक काली कर देने वाली कलंक तुम्हारे बजह से पुरे समाज को कलंकित करता है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट