एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया है
डीएनबी भारत डेस्क
दिल्ली के जंतर मंतर पर विगत कई दिनों से न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठी यौन शोषण की शिकार महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की स्थानीय कई संगठनों सहित बुद्धिजीवियों और लोकतंत्र को पसंद करने वाले लोगों ने कड़ी निंदा की है तथा दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने और आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस संबंध में जनजागरण अभियान मंच के संयोजक अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाने वाली महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण की घटना से दुनियाँ के देशों में भारत की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया है उल्टे आंदोलन पर बैठे महिला पहलवानों के साथ पुलिस बर्बरतापूर्ण दमनात्मक कार्रवाई कर रही है जो सरकार की तानाशाही को दर्शाता है।
बेगूसराय तेघरा संवादाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट