छात्र समय समय पर अपनी प्रतिभा से महाविद्यालय को गौरवान्वित करने का कार्य करते रहें – प्रो डॉ कमलेश कुमार।
जीडी काॅलेज के छात्र शह मात के खेल में बने विजेता ।
डीएनबी भारत डेस्क
एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में गणेश दत्त महाविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति विभाग द्वितीय वर्ष के छात्र अभिषेक रंजन वहीं मनोविज्ञान तृतीय वर्ष के छात्र शुभम कुमार क्रमशः विजेता एवं उपविजेता का खिताब हांसिल किया। मुकाबले का फैसला पांच चक्रों में चले खेल से हुआ।
जिसमें दोनो खिलाङी अपने सभी चार मुकाबले जितते हुए । अंतिम चक्र में एक दुसरे के साथ ड्रा खेलकर बराबर 4.5 अंकों के साथ मुकाबले को खत्म किया ।जहां निर्णायक बकल अंक के आधार पर अभिषेक को विजेता और शुभम को उपविजेता घोषित किया । महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य राम अवधेश कुमार दोनो छात्रों को बधाई दिया और कहा महाविद्यालय हमेशा छात्रों के लिए कृत संकल्पित है ।
यहां के छात्र विश्वविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय को गौरवान्वित करते रहें हैं । कोच राहुल कुमार ने कहा विगत वर्षों ये दोनो छात्र महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं जो इस महाविद्यालय और मेरे लिए गौरव की बात है ।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट