आगामी 5 नम्बर को बेगूसराय जिले के जीडी काॅलेज में होने वाले महापंचायत को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा अभियान चलाकर घर-घर जाकर लोगों से मिलते हुए उन्हें महापंचायत में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दे रहे हैं।
डीएनबी भारत डेस्क
प्रखंड क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत में रविवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के सदस्यों ने घर घर जाकर आमंत्रण पत्र देकर महापंचायत में पहुंचने का आग्रह किया। भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार राहुल ने बताया कि आगामी 5 नम्बर को बेगूसराय जिले के जीडी काॅलेज में होने वाले महापंचायत की तिथी जैसे जैसे नजदीक आ रहा है संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा अभियान चलाकर घर-घर जाकर लोगों से मिलते हुए उन्हें महापंचायत में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दे रहे हैं।
इसी कार्यक्रम के दौरान गोविन्दपुर तीन पंचायत के सूरो,आलमपुर,मुरलीटोल,राजापुर,हिरायचक,भुथरी, समसीपुर, रुपसवाज का भ्रमण कर घर घर जाकर उन्हें महापंचायत के लिए आमंत्रण पत्र देते हुए आमंत्रित किया गया। उन्होने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा जाति जनगणना करते हुए हम भूमिहार ब्राह्मणो के आंकड़े को गलत ढंग से प्रस्तुत किया है जो दुर्भाग्य पुर्ण है। सरकार के द्वारा गलत आंकड़े दिखाकर भूमिहार ब्राह्मण को कमजोर करने की कोशिश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के द्वारा महापंचायत के माध्यम से सरकार को दिखाना चाहते हैं कि हम एकजुट है और एक जुट ही रहेंगे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट