नशा मुक्त बिहार बनाने का दिया संदेश।उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद रहे मौजूद।
डीएनबी भारत डेस्क
मद्य निषेध दिवस के अवसर पर आज बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। इस प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों ने नशा मुक्त बिहार बनाने का संदेश दिया। प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए।
उन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाई। इस दौरान बच्चों ने नारे लगाते हुए लोगों से नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन जीने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।
उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे ही समाज के भविष्य हैं और उनका यह प्रयास निश्चित रूप से नशा मुक्त बिहार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी बच्चों को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा