डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत मधुरापुर बिचला टोला में आयोजित शहीद गंगोत्री मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेट के फाइनल मैच में रातगांव का मुकाबला सेमीफाइनल में विजयी होने वाली टीम के साथ होगा। सेमीफाइनल मैच स्टूडेंट क्लब बीहट और ट्रेनिंग सेन्टर मधुरापुर के बीच है। रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबला में रातगांव ने हसनपुर को 3-1 से पराजित कर फाइनल मैच में प्रवेश करने में सफलता हासिल किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्टूडेंट क्लब बीहट और ट्रनिंग सेंटर क्लब मधुरापुर के बीच खेला जा रहा था। समाचार प्रेषण तक दोनों टीमें एक-एक अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की करने के लिए जूझ रहे थे।
इससे पहले रातगांव और हसनपुर के बीच हुए रोमांचक मैच में पहला सेट जीतने के बाद रातगांव कई अच्छे स्मैश का प्रदर्शन करते हुए दूसरे सेट में बढ़त बनाकर जीत अर्जित किया। लेकिन तीसरे सेट में हसनपुर ने शानदार डफेंस का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। चौथा सेट भी कई अंको को बराबर पर लाकर हसनपुर ने जीतने का प्रयास किया। लेकिन रातगांव के अनुभवी स्मैसर कन्हैया ने कई धमाकेदार स्मैस से टीम को जीत दिला दी। मैच में पहुंचे राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में खेल की असीम प्रतिभा है। उसे यदि प्रोत्साहित किया जाय तो यूरोप और अमेरिकी जैसे देशों से बेहतर खिलाड़ी हमारे देश में हो सकते हें।
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]