ट्रिपल मर्डर से दहला मधेपुरा, जमीनी विवाद में हत्या की आशंका

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र अंतर्गत सकरपुरा वार्ड-5 में रविवार की रात एक ही परिवार की एक महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान सूर्यनारायण साह (50), अनीता देवी (46) और प्रद्युम्न साह (25) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि सूर्य नारायण शाह का अपने ही बड़े भाई रामनारायण शाह से कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट की घटना में हुई थी। जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है। स्थानीय लोग इसे जमीन विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। मृतक सूर्यनारायण शाह को दो बेटे थे। बड़े बेटे सुशील कुमार उर्फ रमन की दो शादियां थी। उसकी पहली पत्नी इसको छोड़कर दूसरी शादी रचा ली।

वहीं छोटे बेटे प्रद्युम्न की 3 शादियां थी। पति-पत्नी में अक्सर मारपीट हुआ करता था। घरेलू कलह के कारण पहली दो पत्नी इनको छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद इन्होंने 5 माह पूर्व तीसरी शादी की थी। जिसको इन्होंने एक सप्ताह पूर्व मायके के पहुंचा दिया था। मृतक सूर्यनारायण साह की छोटी बेटी रेणु कुमारी ने बताया कि उनके पिता से उनके बड़े पापा रामनाराण साह को जमीन विवाद चल रहा था। उनके परिवार के कोई भी लोग हत्या के बाद देखने के लिए भी नहीं आए।

इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश कुमार, एएसपी प्रर्वेंद्र भारती पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात कर रहे हैं। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस हत्या में कई एंगल निकलकर सामने आ रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article