मधेपुरा में अपराधियों ने चौकीदार की गोलीमार कर हत्या की

DNB Bharat

मधेपुरा जिला के भेलवा गांव मधेपुरा पथ पर काली प्रतिमा विसर्जन के समय अपराधी को पकड़ने को दौरान एक चौकीदार शहीद, पुलिस विभाग ने एक ईमानदार जांबाज सिपाही खोया – एसपी मधेपुरा

डीएनबी भारत डेस्क 

मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में 28 अक्टूबर को एक अपराधी को पकड़ने के दौरान बिहार पुलिस का एक चौकीदार शहीद हो गया। अपराधी ने निहत्थे चौकीदार को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भेलवा गांव मधेपुरा पथ पर काली प्रतिमा विसर्जन में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार गुरुदेव पासवान और अरविंद पासवान की नजर गांव के ही एक अपराधी और शराब कारोबारी पर पड़ी।

मधेपुरा में अपराधियों ने चौकीदार की गोलीमार कर हत्या की 2

डियूटी पर तैनात चौकीदार गुरुदेव ने हिम्मत दिखा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। जिसमें दोनों के बीच तीखी झड़प हुई। इसी बीच उक्त अपराधी ने अपने के तीन चार सहयोगियों को बुला लिया। इसी दौरान अपराधी ने कमर से कट्टा निकाल कर गुरुदेव के सर पर गोली चला दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और अपराधी अपने साथियों के साथ भागने में सफल रहा। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

मधेपुरा में अपराधियों ने चौकीदार की गोलीमार कर हत्या की 3

वरीय पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने साथ लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल  मधेपुरा पहुंचे। इस संबंध में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने कहा हमने अपना एक बहादुर जवान खो दिया है। जिस अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है उसकी पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि जिस अपराधी को पकड़ने का प्रयास गुरुदेव ने किया था पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उधर मृतक चौकीदार गुरुदेव के मौत की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मधेपुरा संवाददाता रजनीश कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article