मदरसा जामेसुफ्फा नुरुल्लाहपुर में जलसा ए दस्तार बन्दी का आयोजन

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित मदरसा जामेसुफ्फा में गुरुवार को जलसा ए दसतार बनदी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बखरी, चकहमीद गांव के मोहम्मद इरफान के पुत्र मोहम्मद नासिब जिया के द्वारा दरजा हिफज क्रोस पूरा करने के उपलब्ध में जलसा ए दसतार बन्दी आयोजन किया गया. जिसमें इमारतें सरिया, बिहार, उड़ीसा, पटना से मौलाना असदुल्लाह नीमवी एवं मौलाना रफी आलम के द्वारा हाफिज का सनद मोहम्मद नासिब जिया को दिया गया.

इस जलसा में आसपास के मदरसा व मस्जिद के आलिम शरीक हुए. इस मदरसा के अध्यक्ष मोहम्मद कसिम उद्दीन, सचिव मोहम्मद अहसन रौनक, खजांची सदस्य मोहम्मद नईम अख्तर, मोहम्मद अखलाक, मोहम्मद फिरोज अख्तर, मोहम्मद नसरुद्दीन समेत कई गणमान्य व्यक्ति गांवों से बड़ी तादाद में शरीक हुए. इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद असदुल्लाह ने फरमाया कि ये छोटे छोटे मदरसे दीनी एवं दुनियावी शिक्षा के बड़े काम कर रहा है.

मदरसे में दीन हीन बच्चे शिक्षा पाते हैं, जिनके खाने पीने की व्यवस्था की जाती है. अगर ये मदरसे नहीं होते तो सब बच्चे गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित रह जायेगें. वहीं मौलाना रफी आलम ने कहा कि मदरसों में दीनी तालिम के अलावे अंग्रेजी, हिन्दी, साईंस एवं कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की जा रही है.

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट