डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के खोदावंदपुर सीएससी में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सक डॉक्टर दिलीप कुमार,डॉक्टर शालनी कुमारी द्वारा विभिन्न पंचायत से स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे गर्भवती महिलाओ का स्वागत परीक्षण किया गया।डॉ के द्वारा 93 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया
जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनो स्वास्थ्य की सही जानकारी प्राप्त होता है. स्वास्थ्य जांच से गर्भावस्था के दौरान होने वाली बीमारियों की भी जानकारी मिलती है. साथ ही बच्चों के विकास के गतिविधियों का भी पता चलता है. उन्होने गर्भवती महिलाओं को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि गर्भ धारण के समय महिलाओं को आयरण की गोली के साथ-साथ कैल्शियम की गोली खाना बहुत जरूरी है. साथ ही गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के संबंध में बताया कि गर्भावस्था में महिलाओं को विषेश रूप से दाल,हरी सब्जी, अंडा, गुर,नीबू,साग,चुड़ा,सोयाबिन,बदाम समेत अन्य पौष्टिक आहार लेना जरुरी है. साथ ही एक बच्चे से दुसरे बच्चे के बीच पांच वर्ष का अन्तर होना चाहिए.
बेगूसराय,खोदावंदपुर से नितेश कुमार गौतम की रिपोर्ट