परिहारा थाना अन्तर्गत मलकुआ गांव में लू के चपेट में आने से पटवन कर रहे किसान की हुई मौत

डीएनबी भारत डेस्क

घटना के संबंध में बताया जाता है कि परिहारा थाना अन्तर्गत मलकुआ गांव के स्व जगदेव महतों के 49 वर्षीय पुत्र,युवा किसान राम नरेश महतों कल मंगलवार को लगभग 2 बजे दिन में गांव से सटे ही रही बहियार में अपने भिंडी के खेत मे पटवन कर रहे थे। उसी वक्त हीट बेब की चपेट में आ गए,जिससे उनका दायां हाथ झुलस गया,एवं बायां कन्धा भी झुलस गया।तथा इलाज के दौरान देर रात्रि उनका निधन हो गया।इस हृदयविदारक घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा।मृतक राम नरेश अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए,जिसका लालन-पालन करना परिजनों के सामने चुनौती से कम नही।

आज सुबह घटना की जानकारी मिलते ही बखरी विधायक सूर्यकांत पासावन स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर घटना पर शोक व्यक्त किया।एवं परिजनों को ढांढस बंधाया तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।अधिकारी के निर्देश के आलोक में घटनास्थल पर परिहारा थाना के अधिकारी मो अकबर एवं लालबाबू राय अपने दल-बल के साथ पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।

मौके पर परिहारा मुखिया आरती देवी,पूर्व उप मुखिया चन्दन कुमार,शिक्षिका रानी पासवान,शिक्षक सुरेन्द्र कुमार,सोनू कुमार,शिक्षा सेवक मो.जहूर,सामाजिक कार्यकर्ता मो.जावेद,शिक्षक भाकपा नेता जितेन्द्र जीतू, संजय महतों,सिकंदर यादव,अमरनाथ साहू,भाजपा नेत्री सरोजनी भारती,अरविंद महतों सहित अन्य लोगों ने मृत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों से धैर्य धारण करने की अपील किया।साथ ही ग्रामीणों से इस भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का आग्रह किया।

डीएनबी भारत डेस्क