बेगूसराय वीरपुर में लोकसभा चुनाव के दौरान छीटफुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपुर्ण संम्पन्न

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर 68 मतदान केंद्र बनाए गए थे। उक्त मतदान केन्द्रों की सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।नौला और सरौंजा में मतदान को लेकर एक दूसरे के प्रति अफवाहें फैलाई जाने की कोशिशों को मौका रहते पुलिस के द्वारा विफल कर दिया गया।

प्रखंड चुनाव कार्यालय में मौजूद विभिन्न कोषांगो के पदाधिकारियों समेत प्रखंड निर्वाचिन पदाधिकारी सह वीडियो अरुण कुमार निराला ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए 68 मतदान केन्द्रों को 6 जोन बांटा गया था।

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों से आए मतदानों में 58,78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग अपने अपने मन पसन्द लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को देकर उनके भाग्यों को 4 जुन तक के लिए इभीएम में बंद कर दिया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट