समस्तीपुर:लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों दिया अर्घ्य,एसपी विनय तिवारी ने किया छठ व्रत

 

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी भी छठ व्रत कर रहे हैं,पूसा में बूढ़ी गंडक नदी घाट पर एसपी ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला उपावास सोमवार, 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा होगा। रविवार की शाम समस्तीपुर में नदी व तालाब/पोखर के अलग-अलग घाटों पर छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।

इधर समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी भी छठ व्रत कर रहे हैं। पूसा में बूढ़ी गंडक नदी घाट पर एसपी ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।

अब सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हवन पश्चात पारण के साथ 36 घंटों का निर्जला उपावास तोड़ेंगे। एसपी ने बताया इससे पहले वह अर्घ्य देते आए हैं, लेकिन पहली बार वह खुद छठ व्रत कर रहे हैं।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट