डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के प्रथम दिन मंगलवार को छठ व्रतियों ने सवेरे गंगा एवं स्थानीय बुढ़ी गंडक नदि में पवित्र स्थान कर व प्रसाद पकाया। जिसमें कद्दू की सब्जी अरवा चावल का भात अथवा अरवा गेहूं की रोटी चने की दाल का महाप्रसाद बनाकर आदित्य को समर्पित करते हुए प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया एवं अपने कुटुंबों के बीच भी महाप्रसाद का वितरण किया।
नहाए खाए अनुष्ठान संपन्न होने के पश्चात सभी वत्ति लोक आस्था के इस महापर्व के दूसरे दिन आज बुधवार को संध्या समय होने वाले खरना अनुष्ठान की तैयारी में जुट गए हैं। रात्रि समय छठ व्रती ,चावल का खीर और रोटी का भोग सूर्य देव को अर्पण करते है और खुद प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात अपने तमाम कुटुंबों के बीच भी उसका वितरण करते हैं।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट