बेगूसराय जिले के बीहट विद्यालय में लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर बच्चों ने निकाली झांकी

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर चांद में छठ पूजा की झांखी से विद्यालय का परिसर छठ पूजा की तरह लगने लगा। बच्चों ने झांकी परस्तुति इस तरह से की मानो छठ पूजा ही हो रहा है। लोक आस्था का महापर्व छठ का कितना महत्व है बच्चों ने करते हुए सीख और जाना है।

बच्चों ने ख़ुद से ही छठ पूजा स्थल का निर्माण कर स्थल को पोखर का स्वरूप दे दिया। बच्चों ने ख़ुद ही तैयार होकर छठ व्रती बनकर पूजा की। पूजा करने वाली छात्रा में खुशी कुमारी , शलवी कुमारी, कुमारी खुशी,तनु कुमारी, वर्षा कुमारी,जया कुमारी,सोनाक्षी कुमारी,गुनगुन कुमारी,आरती कुमारी ,अदिति कुमारी,तन्नु कुमारी, अन्य छात्र और छात्रा ने प्रस्तुति दी।

मौक़े विद्यालय के प्रधान रुद्र नारायण सिंह,बबिता कुमारी, सीमा कुमारी,प्रवीण कुमारी,नगमा उस्मानी, सुनिता चौरसिया ,प्रतिमा कुमारी, स्वर्गेश् कुमार चौधरी, पीयूष कुमार, रूपेश कुमार, मो. सफी उल्ला, बृज नंदन कुमार, संजीव कुमार, ऋषिकेश शर्मा आदि शिक्षक मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट