डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा आज मंगलवार से शुरू हो गया है। इसको ध्यान में रखते हुए सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी खोदावंदपुर नवनीत नमन एवं थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से बुढ़ी गंडक तट के स्थित छठ घाटों का स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में वैसे छठ घाट जहां पर नदी में पानी की गहराई है अथवा दलदल था, वैसे घाटों को खतरनाक घाट घोषित करते हुए छठ भर्ती यों को वहां जाने से रोक लगा दिया है । प्रखंड में ऐसे 8 खतरनाक छठ घाट निर्धारित किए गए हैं।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारी द्वै ने मेघौल विदु लिया,मालपुर ,मटिहानी ,फफौत, बरियारपुर , बाड़ा ,बेगमपुर, मोहनपुर, नुरुल्लाहपुर इत्यादि बुढ़ी गंडक स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर छठवृतियों के सुख सुविधा हेतु पहुंच पथके निर्माण एवं घाटों पर साफ सफाई , प्रकाश व्यवस्था का निर्देश दिया । मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश कुमार महतो एवं पंस स प्रतिनिधि मनीष कुमार भी मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट