डीएनबी भारत डेस्क
बीएलओ अपने दायित्व के प्रति समर्पित रहें। पूरी तरह छानबीन के बाद ही मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई करें। यह बात एसडीओ दुर्गेश कुमार ने गुरुवार को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय मेंं अगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में बीएलओ को यह निर्देश दिया। सभी योग्य लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा अयोग्य लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाने तथा वोटर के नाम व उम्र के सुधार में पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिए।
बैठक मेंं मतदाता सूची से दुबारा प्रविष्टि को हटाने तथा शुद्धिकरण किये जाने का निर्देश दिया। सभी मतदान केंद्र पर न्यूनतम सुविधा का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया। दिवयांग वोटरों के लिए बूथ पर रैम्प की स्थिति का जायजा लेने की बात कही गई। पूरी तरह छानबीन के बाद ही मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई करें।
सभी बूथ के निकट के 10 लोगों का नाम व मोबाइल नंबर देने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीडीओ अनुरंजन कुमार, मिथिलेश चन्द्र झा सहित सभी बीएलओ मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट