समाज के सबसे कमजोर तबका दलित और महादलित के साथ शोषित वंचितों को शिक्षा समानता का अधिकार दिया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड के बरियारपुर पश्चमी पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आयोजित किया गया।
अपने उद्घाटन संबोधन में विधायक ने कहा बाबा साहब अम्बेडकर निर्मित संविधान देश का सर्वोत्तम ग्रंथ है। जो राष्ट्र के सभी वर्ग पंथ और समुदाय को समता का अधिकार देता है। उन्होंने समाज के सबसे कमजोर तबका दलित और महादलित के साथ शोषित वंचितों को शिक्षा समानता का अधिकार दिया। वह अधिकार हमे तब मिलेगा जब हम शिक्षित बनेगें। इस अवसर पर हम संकल्प ले कि हम अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे। उन्होने कहा आज बाबा साहब का संविधान और देश पर गंभीर खतरा है। हम सबको फन फैला रहे मनुवाद को कुचलना होगा।
इस मौके पर प्रखंड स्तर पर मैट्रिक एवं इन्टर परीक्षा 2023 में 450 से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को कलम, डायरी, फूलमाला देकर सम्मानित किया। इससे इतर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खोदावंदपुर में अंचल मंत्री उदय झा , दलित विकास परिषद चलकी में राम स्वरूप पासवान सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बाबा साहब की जयंती मनाया गया।
बेगूसराय खादावंदपुर संवादाता नितेश कुमार गौतम की रिपोर्ट