लखीसराय रेल पुलिस कर रही है अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ सघन कार्रवाई, भारी मात्रा में…

किउल रेल अनुमंडल के तेजतर्रार रेल डीएसपी इमरान परवेज की शख़्ती से शराब माफियाओं एवं अन्य नशा कारोबारियों में मचा हड़कंप, सघन जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा और देसी- विदेशी शराब बरामद

किउल रेल अनुमंडल के तेजतर्रार रेल डीएसपी इमरान परवेज की शख़्ती से शराब माफियाओं एवं अन्य नशा कारोबारियों में मचा हड़कंप, सघन जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा और देसी- विदेशी शराब बरामद

डीएनबी भारत डेस्क 

लखीसराय जिले के क्यूल रेल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में इन दिनों रेल पुलिस के द्वारा सघन तलाशी एवं जांच अभियान निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सम्मानित किऊल डीएसपी इमरान परवेज के सख्त निर्देश पर किऊल जीआरपी एवं अन्य रेल थाना क्षेत्रों तथा विभिन्न ट्रेनों में गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों एवं नशा खुरानी गिरोह के विरुद्ध जबरदस्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में रेल डीएसपी इमरान परवेज के नेतृत्व व निर्देश में आज भारी मात्रा में गांजा और देसी- विदेशी शराब की बरामदगी की गई है। बताते चलें कि आईजी मद्य निषेध के निर्देश तथा किऊल रेल अनुमंडल के डीएसपी इमरान परवेज की शख़्ती से आज अकाल तख़्त, धनबाद इंटरसिटी आदि ट्रेनों से किउल रेल पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और देशी-विदेशी शराब बरामद किया है।

साथ हीं शराब तस्कर वअन्य नशीली पदार्थों के गिरोह के सदस्यों के धरपकड़ के लिए विशेष अभियान निरंतर जारी है। इस संबंध में रेल डीएसपी मोहम्मद इमरान परवेज ने पत्रकारों को बताया कि उनके नेतृत्व में किऊल रेल अनुमंडल की रेल पुलिस पूरे क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए जोर- शोर से प्रयास कर रही है। काफी हद तक किऊल रेल क्षेत्र में नशा कारोबार पर अंकुश लगाया गया है तथा अपराध में भी काफी हद तक कमी आई है।

लखीसराय से सरफराज आलम 

Comments (0)
Add Comment