पद्म श्री डॉ एस एन आर्या को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

पद्मश्री डॉ एसएन आर्या को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड। कन्वेंशन सेंटर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन के राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ उद्घाटन

 

पद्मश्री डॉ एसएन आर्या को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड। कन्वेंशन सेंटर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन के राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ उद्घाटन

डीएनबी भारत डेस्क 

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन के 28वां राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट डॉक्टर श्याम नारायण प्रसाद, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ सुजीत कुमार, ऑर्गेनाइजिंग ट्रेजरर डॉ धर्मेंद्र कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस समारोह की सबसे बड़ी बात यह रही कि न केवल बिहार बल्कि देश के ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉक्टर एसएन आर्य को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मुख्य अतिथि ने उनके समीप जाकर प्रदान किया।

डॉ एस एन आर्या चिकित्सा जगत के माइलस्टोन माने जाते हैं और वर्तमान में वे 91 वर्ष के हो चुके हैं। व्हील चेयर के माध्यम से वे चल पाते हैं। ऐसे में खासकर डॉ श्याम नारायण प्रसाद समेत देश के कई चिकित्सक उनके प्रति काफी आस्था रखते हैं। 3 दिनों तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्तमान परिवेश में मेडिकल साइंस में कई तरह के जांच लिखे जाते हैं जिसके कारण मरीजों को परेशानी होती है। इन परेशानी को कम करने के लिए कम से कम जांच में मरीजों का कैसे इलाज किया जाए इस पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए चिकित्सकों ने गहन मंथन किया।

नालंदा से ऋषिकेश

biharconferenceDNBDNB BharatmedicalmedicineNalandaRajgir
Comments (0)
Add Comment