डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व रानी एक पंचायत में बिना इंट्री कराये प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालय में रंग रोगन,पीसीसी ढलाई,चबूतरा निर्माण,आदि विभिन्न कार्यों में वार्ड सदस्यों की बिना सहमति से कराये जाने से नाराज वार्ड सदस्यों ने बीपीआरओ समेत मुखिया गीता देवी के मानमानी के खिलाफ 13 मार्च से भुख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
रानी एक पंचायत के वार्ड सदस्य राजेश ठाकुर,राहुल राय, भोला ठाकुर,अमित यादव,राखी कुमारी,आरती देवी,मंजू देवी, अमरजीत कुमार,राजदेव राय समेत अन्य सदस्यों ने पंचायत के मुखिया व प्रखंड बीपीआरओ के मनमानी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत करते हुए आवेदन में कहा है कि रानी एक पंचायत के वार्ड सदस्य को बिना पूछे और बिना कार्यकारणी की बैठक किये।
माननीय मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व पंचायत में बिना एंट्री कराए हुए प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालय में रंग रोगन,पीसीसी ढलाई,चबूतरा निर्माण,पंचायत समिति भवन के सामने ढलाई,गेट,पर्दा,बोर्ड आदि लगाने,गड्ढे एवं ब्लॉक फिल्ड में मिट्टी भराई का काम को कराया। इस काम को करने के लिए अनावश्यक खर्च किए जो कार्य सही से नहीं हुआ।जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में भुख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है।
उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि राशि खर्च करने के बाद मुखिया व बीपीआरओ द्वारा खर्च राशि पर सहमति पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। जबकि सत्य तो है कि राशि खर्च से अधिक पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा है। वही किसी भी योजना चलाने से पुर्व वार्ड सदस्य की बैठक करना तो दुर सहमति भी नहीं ली जाती है और उल्टे सभी वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी जाती है।
वही रानी एक पंचायत के वार्ड सदस्यो ने निर्णय लिया है कि मनमानी करने वाले मुखिया व प्रखंड बीपीआरओ के खिलाफ सभी वार्ड सदस्य 13 मार्च से भुख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट