डीएनबी भारत डेस्क
शनिवार को बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मेहता ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत सड़क के निमार्ण कार्य का शिलान्यास किया। योजना के तहत 128.52 करोड़ की लागत से नवटोल से कस्टोली जाने वाली पथ की होगी कायाकल्प। उक्त मौके पर विधायक मेहता ने कहा कि क्षेत्र का विकास उसकी प्राथमिकता है। हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके वे हमेशा फिक्रमंद हैं। यह सड़क का शिलान्यास होने से क्षेत्र के लोगों में काफी ज्यादा हर्ष देखने को मिला। यह सड़क के निर्माण कार्य की मांग वर्षों से लोगों ने की थी जो आज पूरा हुआ।
विधायक ने कहा कि जल्द ही भगवानपुर मंसूरचक पथ चौड़ीकरण किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसके लिए पथ निर्माण विभाग। विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 33 सड़क 35 करोड़ की लागत से बनेगी और यह पथ को कार्य सूची में शामिल कर लिया गया है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार नाथ दत्त झा, गंगा चौधरी, नीरज कुमार, कमलेश कुमार चौधरी, मनोरंजन कुमार, रामनरेश चौधरी, वैभव समाजिक कार्यकर्ता गोविन्द कुमार राय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण