पटना में भाजपा के विधानसभा मार्च पर लाठी चार्ज, एक भाजपा नेता की मौत, पुलिस ने कहा…

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में आज भाजपा के मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्च की। भाजपा गांधी मैदान से विधानसभा के लिए पैदल मार्च कर रही थी इसी बीच डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने भीड़ को आगे बढ़ने से रोका और फिर भीड़ की जबरदस्ती देख बल प्रयोग भी किया। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछार, आंसू गैस और लाठी चार्ज भी। इस बीच एक खबर आ रही है कि लाठीचार्ज में घायल हो कर भाजपा के जहानाबाद नगर जिला महामंत्री की मौत हो गई। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कहा कि भाजपा नेता की मौत लाठी चार्ज से नहीं हुई है बल्कि भाजपा नेता का शव छज्जूबाग इलाके से बरामद हुई है और शव के शरीर पर बाहरी चोट का कोई निशान नहीं है।

इधर भाजपा के मार्च पर पुलिस की लाठीचार्ज के बाद भाजपा नेता और भी आक्रामक हो गए हैं और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की है। मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि भाजपा नेता पर लाठीचार्ज का मतलब है कि नीतीश कुमार काफी डरे हुए हैं वहीं उन्होंने आज के दिन को काला दिन बताया। इधर बिहार भाजपा ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। विदित हो कि राज्य में युवाओं को रोजगार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को मांग समेत कई मांग को लेकर भाजपा ने गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च का आयोजन किया था।