डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने काम के कारण लगातार सुर्खियों में रहते हैं। तेजस्वी बिहार में सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए अक्सर देर रात अस्पताल आदि का निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं और गड़बड़ी पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाते हैं। एक बार फिर तेजस्वी मंगलवार की देर रात पटना की सड़कों पर निकले और सड़क पर सो रहे लोगों से मुलाकात की, बात की और उनके बीच कंबल का वितरण किया।
इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी ने ठंड से बचने के लिए बनाए गए आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया और खाली बेड देख अधिकारियों से सवाल भी किया कि जब यहां बेड खाली तो लोग सड़कों पर क्यों सो रहे हैं। तेजस्वी ने आश्रय स्थल पर सो रहे लोगों से भी बात की एवं सुविधाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान रिक्शा चालकों ने आर ब्लॉक स्थित रैन बसेरा की जानकारी भी डिप्ट सीएम को दी, जिसे 1995 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने बनवाया था वो अब जीर्ण अवस्था में बंद पड़ा है। तेजस्वी ने नगर आयुक्त अनिमेश पराशर को उसे फिर से शुरू करने और उसे डबल स्टोरी बनाने का निर्देश दिया।