डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के रिफाइनरी थाना अंतर्गत चकबल्ली वार्ड संख्या 17 निवासी मो नसीम का 30 वर्षीय पुत्र मो इसराइल बीते सात जून की सुबह लगभग 6 बजे घर से निकला और 8 जून के शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने रिफाइनरी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के 24 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने और युवक की अब तक तलाश नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चकबल्ली काली मंदिर के समीप रिफाइनरी महना बीहट सड़क एवं गुप्ता लखमिनियां बांध सड़क को जाम कर दिया।
गुमशुदा युवक मो इसराइल का भाई मो एजाज ने बताया कि सात जून की सुबह सात बजे घर से निकला। दोपहर साढ़े बारह बजे दिन में मेरे मोबाइल पर मैसेज किया कि हम रामदीरी सिंहमा के बीच पैसे की लेन-देन में फंस गए हैं। उसके बाद सूचना नहीं आया और ना ही फोन लगा। मोबाइल बंद हो गया।शाम तक इंतजार किया घर नहीं लौटने पर सूचना रिफाइनरी एवं मटिहानी थाना को दी गई ।
लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। कहां है मेरा भाई। जानकारी अनुसार युवक छह भाई है। युवक शादी-शुदा है उसे एक लड़का है। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गुलाम सरवर, भाजपा नेता राजकिशोर सिंह, भाकपा नेता नवीन सिंह सहित रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, एफसीआई थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया। रिफाइनरी थानाध्यक्ष ने कहा कि ढूंढने की कार्रवाई की जा रही है। बहुत जल्द उसे सुरक्षित ढूंढ निकाला जाएगा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट