लम्पी से सुरक्षित करने हेतु जानवरों को किया जा रहा है टीकाकरण

 

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर प्रखंड क्षेत्र के पशुपालक किसानों के बथानो, ढेरा पर डोर टू डोर जा जा कर लम्पी जैसे खतरनाक जानलेवा विमारीयों से सुरक्षित करने हेतु टिकाकरण किया जा रहा है। इस संबंध में पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने बताया कि लम्पी जानवरों के लिए ख़तरनाक हीं नहीं जानलेवा विमारी है।

इस बीमारी में तेज बुखार,फोरा आदि पुरे शरीर में हो जाया करती है। पशुपालकों से जरा सी भी चूक होने पर जानवरों की मौत हो जाया करती है। जिससे बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट