डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर प्रखंड में वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 9 जनवरी मंगलवार को शिक्षकों एवं कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर वित्तरहित संस्थानों में कार्य करते हुए विरोध दिवस मनाया।
वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी मोर्चा ने लंबित अनुदान एवं वेतनमान की मांग को लेकर संपूर्ण बिहार के वित्त रहित माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं डिग्री कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रतिवाद किया।
इसी क्रम में मंगलवार को एमआरडी इंटर कॉलेज मेघौल के शिक्षक एवं कर्मियों ने सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए विरोध दिवस मनाया।
मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार चौधरी, शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर बृजनंदन यादव, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर संजय कुमार, प्रोफेसर सरोज प्रसाद सिंह, प्रोफेसर मुन्नी कुमारी, प्रोफेसर विजय कुमार झा, प्रधान लिपिक राजेश कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मी कुंदन कुमार, मृत्युंजय कुमार, सरोज महतो, राजेंद्र झा, अरविंद शर्मा, सुधीर सिंह समेत सभी शिक्षक तथा कर्मी मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट