ललन सिंह ने सुशील मोदी को दिया ऑफर, कहा ‘साथ आ जाएं, दरवाजा खुला है’

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार की राजनीति करीबन हमेशा गर्म ही रहती है। तभी तो हरेक दल के नेता अपने विपक्षी दल के नेता पर हमलावर रहते हैं। इसी वाद विवाद के बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को जदयू ज्वाइन करने का न्योता दिया है।

दरअसल बिहार के स्कूल की छुट्टियों में कटौती को लेकर सुशील मोदी ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए छुट्टी में कटौती को तुष्टिकरण की राजनीति कहा था तो ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि सुशील मोदी तो सीएम नीतीश के घनिष्ठ मित्र हैं और वह पहले भी सीएम नीतीश की प्रशंसा कर चुके हैं। इतना ही नहीं सुशील मोदी ने तो सीएम नीतीश को पीएम मैटेरियल भी कहा है। बिहार में एक सुशील मोदी ही भाजपा के नेता हैं जिन्हे दो चार प्रतिशत ज्ञान है। बिहार में जब एक मोदी है ही तो दूसरे की क्या आवश्यकता है।

ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी की मजबूरी है कि वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। वे जदयू में आ जाएं हमलोग उनका स्वागत करेंगे। इतना ही नहीं ललन सिंह ने कहा कि हम दुआ करेंगे कि सुशील मोदी को भाजपा में कोई अच्छा जगह मिल जाए लेकिन बेहतर होगा कि वे हमारे साथ आ जाएं।

#bjpbiharBihar newsDNBDNB Bharatjdulalan singhpoliticalpoliticssushil modi