लखीसराय पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी,दो पिकअप वाहन, 6 शराब तस्कर सहित 142 कार्टून विदेशी शराब बरामद, शराब तस्कर में 10000 का इनामी शराब तस्कर भी शामिल
डीएनबी भारत डेस्क
लखीसराय – आज लखीसराय जिले के बड़हिया पुलिस एवं मद्य निषेध की टीम को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,होली पर्व को देखते हुए झारखंड राज्य के धनबाद के दो पति पत्नी शराब तस्कर के द्वारा आलूदा दे दो पिकअप वाहन से 144 कार्टून अवैध विदेशी शराब को लखीसराय जिले की पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है इस दौरान कुल 6 लोगों सहित दोनों पिकअप वाहन को स्कॉर्ट कर रही एक बेलोनो लग्जरी वाहन पर सवार एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, बताते चलें कि झारखंड से शराब की या बड़ी खेप समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय जा रही थी,
इस संबंध में आज लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बड़हिया थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से समस्तीपुर दलसिंहसराय शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए जा रही है इसे लेकर बड़हिया थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर यह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है इस बीच 10000 का इनामी अपराधी पुजारी सिंह को गिरफ्तार करने में भी भी बड़हिया पुलिस ने कामयाबी हासिल की है
लखीसराय संवाददाता शर्फराज आलम