लखीसराय में भाजयुमो का राज्य सरकार की गलत नीतियो के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

लखीसराय जिला मुख्यालय पर भाजयुमो जिला ईकाई का एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का किया गया आयोजन।

लखीसराय जिला मुख्यालय पर भाजयुमो जिला ईकाई का एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का किया गया आयोजन।

डीएनबी भारत डेस्क 

लखीसराय जिला मुख्यालय धरना स्थल पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के आह्वान पर भाजयुमो लखीसराय जिला इकाई के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता युवा मोर्चा दीपक सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के जिला मंत्री हिमांशु पटेल ने किया।

छात्र एवं युवा विरोधी महागठबंधन की राज्य सरकार के विरोध में धरना का आयोजन किया गया। धरना में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह एवं युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री आशीष सिन्हा उपस्थित थे।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा बिहार में विभिन्न परीक्षा को निरस्त कर 125000 युवाओं का भविष्य गर्त में धकेल कर सरकार उसके साथ अन्याय कर रही है। अनेकों प्रतियोगी परीक्षा बीपीएससी, बीएससीसी में प्रश्न पत्र लीक होना और किसी को दंडित किया जाना सरकार के दमनकारी नीति का परिणाम है।

जब भी छात्र और युवा अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते हैं उनके ऊपर लाठी चार्ज कर उनको जेल में डालना एवं राज्य में बढ़ रहे हत्या, लूट, बलात्कार और भ्रष्टाचार प्रशासनिक अराजकता के विरुद्ध पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा का धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया है।यह धरना प्रदर्शन कार्यक्रम सांकेतिक है अगर सरकार नहीं चेती तो युवा मोर्चा पूरे बिहार में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला महामंत्री घनश्याम, महामंत्री विकास आनंद, आईटी सेल संयोजक आलोक राज, जिला उपाध्यक्ष सोनू चंद्रवंशी, मंत्री हिमांशु पटेल, शंकर महतो, गौरी शंकर कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अंत में महामहिम राज्यपाल के नाम से जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

लखीसराय संवाददाता सरफराज आलम 

Lakhisarai
Comments (0)
Add Comment