डीएनबी भारत डेस्क
बरियारपुर पूर्वी पंचायत के लड़वईया झील की गैर मजरुआ खास जमीन पर स्थानीय दबंगों द्वारा जेसीबी से जबरन मिट्टी कटाई की जा रही है। इस मिट्टी को चिमनी मालिकों के हाथों बेचा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जमीन की मापी पूर्व अंचल अधिकारी द्वारा करवाई गई थी। जमीन मापी के बाद इस जमीन की जमाबंदी को निरस्त करने के लिए वरीय अधिकारियों को अनुरोध भी किया गया था।
परन्तु भू माफियाओं और दबंगों के रवैए में कोई सुधार नहीं हुआ। मिट्टी कटाई जारी रही। मिट्टी कटाई की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर शुक्रवार की सुबह पहुंचे राजस्व कर्मचारी के द्वारा मिट्टी कटाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट