विधायक अजय कुमार से मिला कोरोना टेक्नीशियन का प्रतिनिधिमंडल, विधायक ने कहा…

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के स्वास्थ्यकर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांग को ले कर बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक सह विधायक अजय कुमार से मिला। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि उनलोगो की नियुक्ति कोविड महामारी के दौरान 2020 में हुई थी। हम लोगो ने लगातार बिना छुट्टी के 365 दिन कार्य मासिक वेतन 12000 पर किया। इसके बाद 2 जनवरी के दिन इन लोगो को पत्र दे कर अगले आदेश तक ले लिए कार्य करने से रोक दिया गया है।

इसी मुद्दे पर लैब टेक्नीशियन के एक ग्रुप ने विधायक से मिल कर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के पास इनके मुद्दे को रखने तथा बिहार विधान सभा में इनकी आवाज को उठाने के लिए अनुरोध किया। विधायक अजय कुमार ने कहा कि कोरोणा योद्धा को नियोजित करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कोविड के उस भयानक दौड़ को कोई नही भूल सकता है। हजारों लोगो ने अपनी जान गंवाई और कितने लोगो ने अपने मां बाप भाई बहन को खोया है। इस भीषण परिस्थिति में कम मानदेय पर देश हित में कार्य करने वाले कोविड लैब टेक्नीशियन को स्थाई किया जाना चाहिए।